सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सहायक प्रोग्रामर बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर (हिन्द ब्यूरो)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर नगर तृतीय टीम ने सीकर में कार्रवाई करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी बंद हुई आधार मशीन की आईडी को पुनः चालू करने की एवज में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ब्लॉक नीमकाथाना जिला सीकर के सहायक प्रोग्रामर अतिरिक्त कार्यभार प्रोग्रामर अब्दुल खलील कुरेशी द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही है।
एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक प्रोग्रामर अब्दुल खलील कुरेशी को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।