एडवोकेट खादिम बने बार अध्यक्ष

चिड़ावा (विजेंद्र सिंह लमोरिया)। एडवोकेट खादिम हुसैन एक बार फिर से चिड़ावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। एडवोकेट खादिम ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट सुरेन्द्र प्रताप सिंह को 19 मतों से हराया। एडवोकेट खादिम को 83 मत मिले तथा एडवोकेट सुरेन्द्र प्रताप सिंह को मात्र 64 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट अनिल मान निर्वाचित हुए। मान ने रोबिन शर्मा को 45 मतों से हराया। मान को 89 वोट मिले, वहीं रोबिन को 44 मत मिले। उल्लेखनीय है कि एडवोकेट खादिम 2019 में भी अध्यक्ष रह चुके हैं।