अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो 5 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर (हिन्द ब्यूरो)। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सवाईमाधोपुर इकाई द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुये ओमप्रकाश वर्मा अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो, तहसील चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि राजस्व न्यायालय के फैसले के अनुसरण में रास्ते को नक्शा शीट में दर्ज करने की एवज में ओमप्रकाश वर्मा अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो, तहसील चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक विवेक सोनी द्वारा मय टीम ट्रेप कार्रवाई करते हुये ओमप्रकाश वर्मा पुत्र रघुनाथ वर्मा निवासी चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर हाल अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो, तहसील चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक, हेमन्त प्रियदर्शी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं 1064 एवं व्हाट्सप हैल्पलाईन नं 9413502834 पर 24 गुणा 7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है।

You might also like
You cannot print contents of this website.