खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई : होटल मोटल हवेली में 50 किलो सामग्री करवाई नष्ट
रतनगढ़ (नवरतन वर्मा)। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल मोटल हवेली पर कार्रवाई कर 50 किलोग्राम सामग्री नष्ट की है। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में त्योहारी सीजन पर आमजन को शुद्ध खादय सामग्री उपलब्ध करवाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि रतनगढ़ में नेशनल हाइवे पर स्थित होटल मोटल हवेली में रविवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खराब सामग्री ब्रेड, चायपत्ती, मसाले, नूडल्स व बेसन इत्यादि लगभग 50 किलोग्राम जब्त कर नष्ट करवायी गई।
होटल के रसोई घर से दही व देसी घी में निर्मित चूरमे का नमूना लिया गया है। मौके पर रसोई घर में गंदगी पाई जाने वह अनियमितता के कारण होटल संचालक को नोटिस जारी कर 15 दिवस में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।