खाटूश्यामजी मेले में कार्रवाई
चिकित्सा विभाग की टीम ने खाद्य वस्तुओं की दुकानों का किया निरीक्षण
सीकर(अनिल सोनी)।जिले मे चल रहे खाटूश्यामजी के मेले में मिलावटी खाद्य वस्तुओं की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम ने शुक्रवार को रेस्टोरेंट, प्रसाद की दुकानें और भोजनालय आदि पर जाकर खाद्य वस्तुओं की जांच की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चल रहे शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत विभाग की ओर से खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ओर से खाटूश्यामजी के मेले में विशेष तौर पर अभियान के तहत प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीमों ने शुक्रवार को तीन दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर जाकर खाद्य वस्तुओं का जायजा लिया। साथ ही जांच के लिए चार सैम्पल लिए। उनको जांच के लिए जयपुर भेजा स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है।
एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने दूध व मावा का एक-एक और मावा पेड़ा के दो सैम्पल लिए और व्यापारियों को साफ सफाई रखने व मिलावटी सामग्री नहीं बेचने की सख्त हिदायत देकर पाबंद किया। मेला अवधि में विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी।