सौलर के नाम पर किसानों से मनमानी राशि वसूलने का आरोप
चूरू (पीयूष दाधीच). जिले के एक व्यक्ति ने कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर एक निजी फर्म पर किसानों से सौलर के नाम पर मनमानी राशि वसूलने के आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
गांव मेहरासर निवासी काशीराम ने ज्ञापन में लिखा कि सरकार द्वारा संचालित सौलर सिस्टम सब्सिडी योजना के लिए अधिकृत फर्म अमृत एग्रो अपनी मनमानी से उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन कर रही है। उक्त फर्म अनपढ़ किसानों से मनमानी राशि वसूल कर रही है। योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ उठाए जा रहे हैं। किसानों से सब्सिडी के अनावश्यक रूपए की मांग की जा रही है। जो किसान रुपए देने से मना करते हैं उन्हें सौलर कनेक्शन नहीं दिया जाता है। सौलर सिस्टम निर्धन एससीएसटी वर्ग के किसानों को आवंटित करने की बजाय धनाढ्य किसानों को आवंटित किए जा रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर फर्म अमृत एग्रो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाया जाए।