पीपल की डाली डालने से रोका तो महिला से की मारपीट

खेतड़ी (नरेंद्र स्वामी)। बबाई में घर के सामने पीपल की डालिया डालने को लेकर एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने पर मारपीट करने के क्रॉस मामले दर्ज करवाए है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने में बबाई निवासी विवाहिता अनिता देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बबाई निवासी सोनू इन्दोरिया व रवि इन्दोरिया उसके रास्ते में पीपल की छडिय़ा डाल रहे थे।जब उसने मना किया तो दोनो ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके चोट लगी। वहीं दूसरे पक्ष देवीदत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका लडक़ा उसके मकान के बगल में गली में खड़ा था तथा पड़ौसी विनित मिश्रा व अनिता देवी आकर मारपीट करने लगे। उसकी पत्नि उसे बचाने आई तो उससे भी धक्का दे दिया। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट पर परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरु की।