जिले में 3 कोरोना पॉजीटिव

सीकर(हिन्द ब्यूरो)। कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। सतर्कता ही बचाव का उपाय है। जिले में शुक्रवार को तीन नए पॉजीटिव वन केस आए हैं। वहीं एक्टिव केस 27 है और 6 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में एक, दांता क्षेत्र में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए है। ये सभी लक्ष्णात्मक संक्रमित हैं। जिले में अब तक 4 लाख 20 हजार 922 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 417 कोरोना संक्रमित आए और 38 हजार 24 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 70 हजार 957 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7 हजार 422 पॉजिटिव आए है और 63 हजार 399 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। शुक्रवार को 213 सैम्पल लिए गए। 136 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।

You might also like
You cannot print contents of this website.