डिफेंस में नौकरी के नाम पर 11 लाख रूपये की ठगी
झुंझुनू (जय जांगिड़)। भजनाराम थानाधिकारी थाना सिधाना के नेतृत्व में एक साल से फरार आरोपी को गठित टीम द्वारा किया गिरफ्तार किया गया जो अक्टूबर 2020 से फरार चल रहा था।8 अक्टूबर 2020 को सहेंद्रसिह पुत्र जगमाल सिह जाति अहीर निवासी ढाणी दौचाना पुलिस थाना सिंघाना का जरिये इस्तगासा प्राप्त हुआ कि अनिल कुमार पुत्र प्रसादाराम जाति अहीर निवासी पुहानिया का बास व दिलबाग पुत्र सुरेश कुमार उर्फ राजकुमार जाति स्वामी निवासी ढाणी बाठोटा हरियाणा ने मेरे लड़के को दिल्ली सिविल डिफेंस में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 11 लाख 40 हजार रूपये हड़प लिये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करने के लिये टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा आरोपी दिलबाग उर्फ दिल्ला का पता लगाकर गिरफतार किया गया।
हरियाणा निवासी है आरोपी
दिलबाग उर्फ दिल्ला पुत्र सुरेश कुमार जाति स्वामी उम्र 30 साल निवासी ढाणी बाठोटा पुलिस थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी है।
गठित टीम में यह रहे शामिल
भजनाराम उप निरीक्षक, रणधीर सिह हैड, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, अजय कुमार, मोहन सिह,